रांची: सोशल मीडिया पर नौकरी और कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से कुल 6 लाख 76 हजार 300 रुपए ठग लिए। यह मामला राजधानी रांची का है, जहां ब्रजपुर गांव की रहने वाली नीतू कुमारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नीतू मूल रूप से गढ़वा जिले के अकलवानी गांव की रहने वाली हैं।
नीतू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘एरिका वैली’ नाम की एक प्रोफाइल देखी, जिसमें बच्चों के कपड़ों के ब्रांड प्रमोशन के लिए टास्क देकर पैसे कमाने का दावा किया गया था। बाद में उन्हें टेलीग्राम पर ‘सूर्यदेव पांडेय’ नाम की एक आईडी से जोड़ा गया, जहां उन्हें रोजाना 23 टास्क करने पर 100 पॉइंट्स मिलने की बात कही गई।
उन्हें एक विशेष ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 18 फेसबुक टास्क और 5 निवेश वाले टास्क दिए जाते थे। निवेश से संबंधित टास्क ‘किड्स प्लेटफार्म’ नामक वेबसाइट पर किए जाते थे। वेबसाइट पर ट्रेडिंग के माध्यम से लाभ देने का दावा किया गया।
नीतू ने शुरुआत में 2 हजार रुपए निवेश किए, जिसके बदले में उन्हें 2800 रुपए मिले। धीरे-धीरे उन्हें प्रतिदिन 600 से 900 रुपए मिलने लगे जिससे उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने दोबारा 5 हजार, फिर 16 हजार रुपए और निवेश किए। इसके बाद डाटा सुधारने के नाम पर उनसे 3 लाख 20 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए।
जब नीतू को बताया गया कि वह 6 लाख 5 हजार 900 रुपए निकाल सकती हैं, तो उन्होंने निकासी की कोशिश की लेकिन सिर्फ 5 हजार रुपए ही मिल पाए। इसके बाद उनका खाता फ्रीज कर दिया गया और अनफ्रीज करने के नाम पर 3 लाख 3 हजार रुपए की मांग की गई। नीतू ने और 2 लाख 85 हजार 300 रुपए जमा कर दिए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई राशि वापस नहीं मिली।
इस तरह कुल 6 लाख 76 हजार 300 रुपए की ठगी की गई। फिलहाल साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।