Bokaro : कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद थैंक यू पाकिस्तान और थैंक्यू लश्करे तैयबा सोशल मीडिया में ट्विट करनेवाले युवक मोहम्मद नौशाद का पंचायत के लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। पंचायत का पूरा मुस्लिम समाज आरोपी और उसके परिवार का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
Highlights
Breaking : आतंकवाद को जड़ से खत्म करें केन्द्र सरकार-पहलगाम हमले पर JMM ने की निंदा
पंचायत के मश्कुर आलम सिद्धिकी ने कहा कि इस पोस्ट से देश की एकता को खंडित करने का काम किया है जिसके चलते आज पंचायत के लोगों के द्वारा आरोपी नौशाद और उसके परिवार का बहिष्कार करने की घोषणा किया है। उन्होंने कहा की नौशाद के परिवार के साथ पंचायत के लोगो का कोई रिश्ता नहीं रहेगा।

Bokaro : आरोपी के परिवार के साथ कोई संबंध नहीं रखेगा
पंचायत के लोगों का कहना है की इस ट्विट से गांव वालों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी घटना पहलगाम में घटी है वह निंदनीय घटना है और ऐसे आतंकवादियों को सबक सिखाने की जरूरत है और इसमें हम लोग देश के साथ हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : संवैधनिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही केन्द्र सरकार-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप…
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट करने वाले का हमलोग पूरा मुस्लिम समुदाय बहिष्कार करते है। उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ हैसाबातु पूर्वी पंचायत के किसी भी व्यक्ति का रिश्ता नहीं रहेगा। मकदुमपुर मे आयोजित प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए पंचायत के लोगों ने कहा कि मुस्लिम समुदाय समाज तथा देश को जोड़ने का पक्षधर है।
नौशाद ने जो काम किया है वह क्षमा योग्य नहीं है-पंचायत
हम तोड़ने के पक्षधर नहीं रहे है लेकिन मोहम्मद नौशाद ने जो काम किया है वह क्षमा योग्य नहीं है। उसे कठोर से कठोर सजा मिले। उन्होंने कहा कि समाज उसका आज से पूरे जिंदगी बहिष्कार करता है। उसके शादी, ब्याह, जनाजो तक का सम्बन्ध हम लोग तोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर…
मालूम हो कि नौशाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम जो मिनी स्वीटर्जरलैंड कहा जाता है जहां पर पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमे देश और विदेश के भी नागरिक थे। इस घटना के बाद नौशाद ने सोशल मीडिया पर थैंक यू पाकिस्तान और थैंक यू लश्करे तोयबा लिखा था जिसके बाद बालीडीह थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी संगठन के समर्थन में गिरफ्तार आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस, पिता ने बताया…
मुस्लिम समाज और पंचायत के लोग पूरी तरह से आहत है
उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया। इससे मुस्लिम समाज और उसके पंचायत के लोग पूरी तरह से आहत है। पंचायत के लोगों का कहना है की देश के लिए हमलोग जान दे सकते है। प्रेस कांफ्रेस के मध्यम से मकदमपुर में कहा गया की उसने गलत किया है ऐसे में पंचायत के लोग चाहते हैं कि उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–