Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Breaking : आतंकवाद को जड़ से खत्म करें केन्द्र सरकार-पहलगाम हमले पर JMM ने की निंदा

Breaking

Ranchi : जेएमएम कैंप कार्यालय में आज प्रेस को संबोधित करते हुए प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मंगलवार को जो कश्मीर के पहलगाम में देश के दुश्मनों के द्वारा जो निर्मम हत्या कांड को अंजाम दिया गया पार्टी के तरफ से हमलोगों ने इसकी कड़ी निंदा किया है। हमलोग भारत सरकार के साथ है सरकार के हर उस निर्णय के साथ है जो आतंकवाद और पड़ोसी मूल के रवैया के सम्पूर्ण नाश हो।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद भारत के सख्त रुख से बौखलाया पाकिस्तान, NSC बैठक में India से सभी व्यापार बंद… 

Breaking : पीक सीजन में सुरक्षा क्यों नहीं थी

लेकिन जब घटना घटी है तो ये प्रयोग होता है अब ये संयोग नहीं है। पुलवामा में बहुत से बस आते जाते हैं किन्तु सिर्फ बिना बुलेटप्रूफ वाले बस में rdx वाला आकार टकरा जाता है। पहलगाम में भी जब देश में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रहा है ये घटना घटित हुई है, जब पीक सीजन हो कश्मीर के सीजन में उस वक्त वहां पर कोई सुरक्षा नहीं है।

ये भी पढ़ें- Breaking : संवैधनिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही केन्द्र सरकार-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप… 

3 तारीख से उसी पहलगाम में अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप होगा। वहां हजारों के तादाद में लोग आ रहे हैं वादियों का आनंद ले रहे हैं, लेकिन वहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। 48 घंटे गुजर गया, हमारा इतना बड़ा देश, सुरक्षा पर इतना बजट है। सिर्फ अब पानी रोकने से नहीं होगा, आतंकवाद को रोकना होगा।

71 वाला सबक फिर से सिखाए

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सरकार के साथ है पूरा देश चाहता है कि कश्मीर हिंदुस्तान का सिर्फ जगह नहीं है बल्कि कश्मीर बहुत खूबसूरत है। पिट्ठू या खच्चर पर का मालिक मुसलमान है। डल झील का शिकारा मुसलमान का है। हमारे दुश्मन देश को 71 में सबक सिखाया गया अब फिर से बारी आ गया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर… 

कोई देश का जनरल कहता है धर्म की बात। यहां का सांसद कहता है क्या फर्क रह जाता है। देश का गद्दार कौन है जो आतंकियों को वहां तक पहुंचाया कौन था। पुलवामा में भी बहुत से अखबार में लिखा था कि कोई डीएसपी ने वहां तक लाया था, कहां है वो डीएसपी, इसमें भी कोई गद्दार होगा।

गद्दार का सफाया होना चाहिए

कहां है गद्दार उसका सफाया करना है। भारत सरकार उपाय सुनिश्चित करे कि गर्मी में नॉर्थईस्ट से लेकर नॉर्दर्न में तक विशेष निगाह लगाए। मजाक का विषय नहीं है, जम्मू कश्मीर का पूरा आर्थिक व्यवस्था चरमरा गया। कौन देगा इसका जवाब।

ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी संगठन के समर्थन में गिरफ्तार आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस, पिता ने बताया… 

आगे उन्होंने कहा कि केवल बोलने से नहीं होगा जिम्मेवासी तय करना होगा और जिम्मेवारी गृह मंत्री का है, जो सुरक्षा मुआयना करते है और घटना होती है, अब अमरनाथ यात्रा हर हाल में होगा। जम्मू कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रा को सफल बनाएगा, क्योंकि ये चुनौती केवल जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए नहीं बल्कि हमारा भी है।

कुंदन कुमार की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe