Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Chatra Accident : चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल…

Chatra Accident : जिले के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव के पास भद्रकाली मंदिर से पूजा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने के कारण हुई।

ये भी पढे़ं- Dhanbad ATS Raid : पहलगाम आतंकी हमले की आंच पहुंची धनबाद, एटीएस ने 6 को हिरासत में लिया, अलकायदा और… 

Chatra Accident : एक ही परिवार के थे सभी सदस्य

हादसे में मारे गए लोग और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के निवासी हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढे़ं- Jamtara : जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है, तब-तब मैंने इतिहास रचा है-इरफान अंसारी… 

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना उस समय घटी, जब श्रद्धालु भद्रकाली मंदिर से पूजा अर्चना कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के रूप में हुई है, और घायलों में भी एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Jharkhand Politics : मंत्री हफीजूल हसन की सोच आतंकवादी जैसी, सीएम तुरंत करे कार्रवाई-भड़के बाबूलाल… 

वाहन चलाते समय आ गई झपकी

हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे चालक ओडिशा पुलिस के होमगार्ड जवान थे। यह जवान ओडिशा के राउरकेला क्षेत्र का निवासी है और हाल ही में चार दिन पहले उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ भद्रकाली मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस हादसे में जवान अपनी पत्नी को खो चुका है, और वह अब गहरे सदमे में हैं।

ये भी पढे़ं- Babulal Marandi का बड़ा आरोप, वोटबैंक के लालच में झामुमो कांग्रेस ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया और… 

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है, ताकि घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके।

मृतकों के परिवार में मचा कोहराम 

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो की गति तेज थी और चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, और यह संभावना जताई जा रही है कि चालक को अचानक नींद आ जाने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : ईटकी में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली… 

हादसे के बाद गांव में गहरा शोक छा गया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत को लेकर परिजनों में चिंता बनी हुई है। पूरे गांव में मातम का माहौल है, और लोग इस हादसे के बाद हादसे के कारणों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe