जहानाबाद : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों के खोए हुए मोबाइल को पुलिस तलाश कर जिस व्यक्ति का मोबाइल है उसे वापस कर रही है। इसी कड़ी में जहानाबाद में सोमवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह द्वारा 39 लोगों के गायब और खोए हुए मोबाइल फोन दिया गया।
Highlights
पुलिस द्वारा 39 लोगों का फोन वापस किया गया – SP अरविंद प्रताप सिंह
इस बाबत एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते बताया कि पुलिस द्वारा 39 लोगों का फोन वापस किया गया। इस साल लगभग 204 मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद किया गया और लोगों को वितरण किया गया। जिसका कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि जिसका मोबाइल खो जाता है पुलिस द्वारा उसे मोबाइल को बरामद कर उस व्यक्ति का पता कर उसे मोबाइल वापस किया जाता है। खोए हुए चीज जब किसी का वापस होता है तो उसे काफी खुशी होती है। जब किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है या खो जाता है तो वह व्यक्ति समझता है। मेरा मोबाइल वापस नहीं होगा लेकिन पुलिस द्वारा वैसे मोबाइल को तकनीकी के सहायता से खोज कर बरामद किया जाता है और लोगों के बीच वितरण किया जाता है। यह कार्यक्रम लगातार जिले में चलाया जा रहा है। जिसका मोबाइल चोरी हो जाता है या कोई छीन लेता है उसका प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाती है। इस ऑपरेशन में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है और आवेदन के आधार पर मोबाइल को बरामद किया जाता है।
यह भी देखें :
प्राण ने बताया- मेरा मोबाइल एक साल पहले गुम हो गया था आज हुआ बरामद
वहीं अपना खोया हुआ मोबाइल फोन लेने पहुंचे एक व्यक्ति प्राण कुमार ने बताया एक साल पहले मेरा मोबाइल खो गया था। मुझे पुलिस के तरफ से सूचना मिला की आपका मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आपको मोबाइल दिया जाएगा, आज मुझे मोबाइल मिल गया। इसके लिए जहानाबाद के पुलिस को धन्यवाद देता हूं। श्रवण कुमार ने कहा कि मेरा मोबाइल भी वापस हुआ है, इसलिए पुलिस को में धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : पुलिस ने लोगों की खोया हुआ मोबाइल किया वापस
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट