Chatra : चतरा जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड के भाग-2 पंचायत से रिंकी कुमारी का चयन आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए किया गया है। यह चयन पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन समिति में कुल चार चयनकर्ता शामिल थे। इस पद के लिए लगभग 10 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा था। सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों का मूल्यांकन करने के पश्चात मेरिट के आधार पर रिंकी कुमारी का चयन किया गया।
Chatra : सीडीपीओ की देखरेख में हुई चयन प्रक्रिया


चयन प्रक्रिया प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अनीता मैम की देखरेख में संपन्न हुई। रिंकी कुमारी के चयन पर उनके परिवार और पंचायत वासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने आशा जताई है कि वे बच्चों और महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
Highlights