Friday, August 8, 2025

Related Posts

लालजी यादव आत्महत्या मामला : परिजनों ने लगाया अधिकारियों पर गंभीर आरोप

पलामू : नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव की आत्महत्या मामले में परिजनों ने पलामू एसपी, डीटीओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ डीआईजी को आवेदन दिया. इस आवेदन में अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी लिखा गया है और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को परिजन रात के 11 बजे के करीब नावाबाजार थाना पहुंचे थे. इस दौरान लालजी यादव की पत्नी, मां, बहन, पिता, ससुर, सास समेत कई रिश्तेदार पहुंचे थे. प्रशासनिक अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप उन्होंने लगाए.

परिजनों ने लालजी यादव के कमरे की एक एक चीज का जायजा लिया. परिजन लालजी यादव के शव उठाने के दौरान भी नाराज हो गए. बाद में डीआईजी राजकुमार लकड़ा के हस्तक्षेप और लिखित आवेदन के बाद परिजन ने शव को उठाने दिया. रात 12.30 बजे के करीब दारोगा लालजी यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेजा गया. मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है. बता दें की पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने थाना परिसर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-98 को जाम कर दिया था. ग्रामीण पलामू एसपी, डीटीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

रिपोर्ट : संजीत

ग्रामसभा की बैठक में महिला मुखिया की जगह पति हो रहे शामिल, पूछने पर अधिकारियों ने दिया ये जवाब

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe