Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Begusarai में मंत्री ने भूमिहीनों के बीच किया पर्चा का वितरण, 20 सूत्री की बैठक भी की…

बेगूसराय: Begusarai के कंकौल स्थित ऑडिटोरियम में प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया। इसके साथ ही मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में 25 जून 2024 को हुई पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन पर भी चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों से समस्याएं सुनी गईं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर समस्याओं का त्वरित समाधान करें। 20 सूत्री समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि अगली बैठक से तीन दिन पहले विभागीय प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा को उपलब्ध कराएं। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि नल-जल, कृषि विद्युत फीडर, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान हो। अगली 20 सूत्री बैठक 14 जून 2025 को बखरी अनुमंडल में होगी। उसमें आज की बैठक में उठाए गए मुद्दों और दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी। Begusarai Begusarai 

यह भी पढ़ें – नहीं सुधरेगा Pakistan, घोषणा के कुछ देर बाद ही सीजफायर का किया उल्लंघन

इस बीच सभी प्रखंडों में भी 20 सूत्री बैठकें कर ली जाएं। गर्मी को देखते हुए नगर निगम, नगर परिषद और पंचायत क्षेत्रों में पानी की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टैंकर खरीदे जाएं। आवास योजना के लाभुकों को पहली किस्त के बाद शीघ्र दूसरी और तीसरी किस्त दी जाए। इसमें किसी बिचौलिये की भूमिका हो तो जांच कराई जाए। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करें। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया। Begusarai Begusarai Begusarai 

बैठक में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक कुन्दन कुमार, विधायक राज कुमार सिंह, विधायक सूर्यकान्त पासवान, विधानपार्षद सर्वेश कुमार, महापौर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, समिति के उपाध्यक्ष रूदल राय, प्रखंड समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, जिलाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  ATS ने महावीर मंदिर को बदला छावनी में, आतंकियों से निपटने…

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...