Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर नृशंस हत्या, शव बालसिरिंग तालाब के पास फेंके गए; प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित बालसिरिंग में दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हत्या कर शवों को गरसुल तालाब और उसके पास फेंक दिया गया। दोनों युवकों की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है।

थाना प्रभारी विमल कुमार किंडो ने बताया कि शवों की स्थिति से स्पष्ट है कि हत्या तेज धारदार हथियार से बेहद नृशंस तरीके से की गई है। कपड़ों पर खून सूख चुका था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और कर शवों को बालसिरिंग में लाकर फेंका गया है।

एक शव तालाब में मिला, जबकि दूसरा शव तालाब के किनारे ऊपर पाया गया। पुलिस ने शवों की पहचान के लिए तस्वीरें आसपास के जिलों में भेजी हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग हो सकता है। मृतक युवक खूंटी या आस-पास के क्षेत्र से हो सकते हैं।

फिलहाल धुर्वा थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है और शवों को रिम्स के मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।


Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...