Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के प्रवासी मजदूरों के हित में एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। अब राज्य के हजारों मजदूरों को रेल यात्रा के दौरान ही उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। यह सुविधा फिलहाल पांच लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू की गई है, जिसमें हटिया-आनंद विहार, हटिया-यशवंतपुर, धनबाद-एलेप्पी, संबलपुर-जम्मूतवी और हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…
इन ट्रेनों की बोगियों में ‘इंटरनल ब्रांडिंग’ के माध्यम से झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं और मजदूरों के अधिकारों से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। ब्रांडिंग के तहत आकर्षक पोस्टर और सूचनात्मक पैनल लगाए गए हैं, जिससे मजदूरों को उनकी भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सफर के दौरान सहज रूप से मिल सके।
ये भी पढ़ें- Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका…
Ranchi : अब लंबी दूरी की ट्रेनों में मजदूरों को मिलेगी योजना संबंधी जानकारी
लेबर कमिश्नर संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि यह पहल मजदूरों की जानकारी और सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रवासी मजदूर अपने ही राज्य की योजनाओं से अनजान रहते हैं, जिससे उन्हें उनके हक नहीं मिल पाते। ट्रेनों में जानकारी उपलब्ध कराकर यह दूरी पाटने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : जर्सी नंबर 269 साइनिंग ऑफ! रोहित के बाद विराट कोहली ने कर दी टेस्ट से संन्यास की घोषणा…
सरकार ने इसके साथ एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर मजदूर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में भी कारगर साबित होगी।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights