Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

क्या बिहार में फिर वंशवाद की वापसी? लगे निशांत भाई जिंदाबाद के नारे

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क कंकड़बाग जाकर स्व. मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क कंकड़बाग से अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी एवं अपने पिता कविराज स्व. रामलखन सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के सुपुत्र निशांत कुमार और बड़े भाई सतीश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो…

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पॉलिटिक्स में आने की चर्चा और जोर पकड़ रही है। निशांत कुमार को बिहार का नेता बताते हुए उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में धीरे-धीरे लेकिन निश्चित कदमों के साथ प्रवेश कर रहे हैं। निशांत अपनी मां की पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा में अपने गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पौधे लगाए। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जो निशांत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

Also Read : निशांत आयेंगे राजनीति में तभी बचेगी JDU, तेजस्वी ने कहा ‘मोदी आयें या योगी—-

‘बिहार का नेता कैसा हो, निशांत जी जैसा हो’

इस दौरान नालंदा के लोगों ने निशांत कुमार के समर्थन में नारे लगाते हुए कहा कि बिहार का नेता कैसा हो, निशांत जी जैसा हो। निशांत भाई जिंदाबाद-जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद-जिंदाबाद। अब जाहिर तौर पर इस नारे से निशांत के राजनीति में कदम रखने के प्रबल संकेत मिलने लगे हैं। बता दें कि नीतीश कुमार के रिश्तेदार और जदयू के कई नेता भी कह चुके हैं कि निशांत कुमार राजनीति में एंट्री करते हैं तो यह जदयू के लिए अच्छा रहेगा। रिश्तेदारों की ओर से निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में लाए जाने की मांग उठती रही है।

यह भी देखें :

क्या अपनी भूमिका तलाश रहे हैं निशांत?

निशांत की बढ़ती सक्रियता इस बात का संकेत हो सकती है कि वह धीरे-धीरे राजनीति में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। हालांकि, उन्होंने राजनीति में आने के सवालों पर चुप्पी साधी है, लेकिन उनकी गतिविधियां जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह पैदा कर रही हैं। कुछ जदयू नेताओं ने दावा भी किया है कि निशांत ने पार्टी में प्रवेश कर लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। जिस तरह-तरह से निशांत बार-बार अब राजनीतिक विषयों पर बोलने लगे हैं और मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री जल्द हो सकती है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर भावभीनी दी श्रद्धांजलि, पुत्र निशांत भी रहे मौजूद…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe