रांची : रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है. इनमें 20 वर्षीय एक युवक भी शामिल है. युवक रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले में भर्ती था. वहीं 60 वर्षीय महिला की मौत डेंगू वार्ड में इलाज के दौरान हुई, जबकि न्यूरो सर्जरी विभाग के डी-2 वार्ड में भर्ती 77 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत भी कोरोना के कारण हुई है. राज्य में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. बता दें कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच लगातार कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है.
रिम्स में कोरोना 79 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले में 20 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि न्यू पेइंग वार्ड में 3 मरीज, डेंगू वार्ड में 5 मरीज, मेडिसिन डी-2 वार्ड में 18 मरीज, सर्जरी डी-2 वार्ड में 29 मरीज, पीडियाट्रिक A-1 वार्ड में एक और पीडियाट्रिक A-2 वार्ड में तीन संक्रमित बच्चों का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट : करिश्मा
रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के विरोध में उतरे सीनियर डॉक्टर