Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

करोड़पति बनना है तो सब काम छोड़कर Jharkhand आए, हेमंत सरकार ने कर दिया ऐलान, 8 करोड़…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Ranchi : अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं और देशभक्ति का जज्बा रखते हैं, तो Jharkhand की सारंडा की वादियां आपके लिए मौका बन सकती हैं। राज्य सरकार ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भारी इनाम की घोषणा की है। कुल 61 इनामी नक्सलियों की सूची में शामिल नामों की जानकारी देने या उन्हें पकड़वाने में सहयोग करने पर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Gumla : गए थे बकरी खोजने मिल गई बम! कुलमुंडा जंगल में फटा बम, ग्रामीण गंभीर… 

Jharkhand : 3 नक्सलियों पर 1-1 करोड़ का ईनाम

दरअसल, झारखंड सरकार ने नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज कर दिया है और चाईबासा के घने जंगलों, खासकर सारंडा क्षेत्र को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने के लक्ष्य पर काम हो रहा है। सुरक्षाबलों और पुलिस का फोकस अब इनामी नक्सलियों पर टिकी है। इनमें से 3 नक्सली तो ऐसे हैं जिनके सिर पर 1-1 करोड़ रुपये तक का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें- Giridih Suicide : फांसी के फंदे के सहारे झूलकर युवती ने दे दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस… 

61 खूंखार नक्सलियों पर 8 करोड़ का इनाम

राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने प्रेस को बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 61 इनामी नक्सली बचे हैं। इनमें 1 करोड़ रुपये के इनामी 3 नक्सली हैं-मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सागर, असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर और अनिल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी। इसके अलावा 25 लाख के 5 इनामी, 15 लाख के 10 नक्सली, 10 लाख के 8 नक्सली, 5 लाख के 25 नक्सली, 2 लाख के 6 और 1 लाख के 5 नक्सली शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime : स्कॉर्पियो खोला तो उड़ गए होश, बोतलों में भरी शराब के जखीरे के साथ एक गिरफ्तार… 

CRPF, कोबरा, झारखंड जगुआर, जैप और जिला पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से चला रही अभियान

इन नक्सलियों को पकड़ने और निष्क्रिय करने के लिए CRPF, कोबरा, झारखंड जगुआर, जैप और जिला पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से सघन अभियान चला रही हैं। जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और नक्सलियों के ठिकानों तक सुरक्षाबल लगातार पहुंच बना रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मानसून से पहले सारंडा को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें- Chatra Crime : गिद्धौर में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर धराए, अंतरजिला नेटवर्क का हुआ खुलासा… 

नहीं करेंगे सरेंडर तो होगी कुर्की-जब्ती-डीजीपी

DGP अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पुलिस टीम अब नक्सलियों के घरों तक पहुंच रही है और उन्हें आत्मसमर्पण का मौका दे रही है। यदि नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी। नक्सलियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Simdega Crime : अंधेरी रात में वाहन चुरा उड़नछू हो गए चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद… 

1 करोड़ के इनामी नक्सली केवल बंदूकधारी नहीं हैं, बल्कि ये नक्सली संगठनों की रीढ़ माने जाते हैं। ये रणनीतिक योजना बनाते हैं, संगठन के कामकाज का संचालन करते हैं और नए युवाओं को गुमराह कर संगठन में भर्ती कराते हैं। यही वजह है कि ये सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Chaibasa : नक्सलियों की धरपकड़ को निकले जवानों पर वज्रपात का कहर, CRPF के अधिकारी शहीद, तीन गंभीर… 

सरकार की रणनीति और जनता की भागीदारी

राज्य सरकार अब जनता को भी इस मुहिम में भागीदार बनाना चाहती है। इनामी नक्सलियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें घोषित इनाम की राशि दी जाएगी। यानी अगर कोई व्यक्ति 1 करोड़ के इनामी नक्सली की पुख्ता सूचना देता है जिससे उसकी गिरफ्तारी या न्यूट्रलाइजेशन संभव हो पाता है, तो उसे सरकार से सीधे 1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : पत्थर से कूचकर गार्ड की हत्या से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस… 

 

Related Posts

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और...

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम...

Jharkhand Education News: 1200 ज़रूरत-आधारित सहायक प्रोफेसरों की भर्ती रुकी ,...

झारखंड के छह सरकारी विवि में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति पर नौ महीने से रोक, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई...

Jharkhand ED News: टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी...

झारखंड ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। ₹37 करोड़ जब्त।Jharkhand...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel