संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल में Teachers कॉन्क्लेव के-कॉन्फ्लुएंस 2025 आयोजित

पटना: राजधानी पटना में स्थित संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स कॉन्क्लेव के-कॉन्फ्लुएंस 2025 का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में स्कूल की सभी शाखाओं के शिक्षकों ने स्वरचित काव्य द्वारा अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की निर्णायक सदस्या अध्यापन, संपादन निर्देशन, संचालन और फिल्म समीक्षा के तौर से जुड़ी रहीं नीलम प्रभा और पटना कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ ऋचा थीं। Teachers  Teachers  Teachers  Teachers 

यह भी पढ़ें – BN College पहुंचे राज्यपाल, छात्रों से हाथ जोड़ अपील करते हुए कहा ‘ऐसा…’

LN Mishra 1 22Scope News

नीलम प्रभास ने अपने संबोधन में शिक्षकों के प्रयासों और कलात्मक सशक्त अभिव्यक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक परिवेश और अपने युग के प्रति चैतन्य हुए बिना ऐसी रचना कर पाना असंभव है। उनकी जादूगरी से मैं बहुत प्रभावित हूँ। के-कॉन्फ्लुएंस ने न केवल शिक्षकों की रचनात्मकता और कला के प्रति समर्पण का जश्न मनाया बल्कि शिक्षकों को साहित्य को समृद्ध बनाने हेतु नए विचारों और दृष्टिकोण के आदान-प्रदान के लिए एक अमूल्य अवसर भी प्रदान किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  PM दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे बिहार, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘विपक्ष ने माना है कि…’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img