पटना: राजधानी पटना में स्थित संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स कॉन्क्लेव के-कॉन्फ्लुएंस 2025 का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में स्कूल की सभी शाखाओं के शिक्षकों ने स्वरचित काव्य द्वारा अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की निर्णायक सदस्या अध्यापन, संपादन निर्देशन, संचालन और फिल्म समीक्षा के तौर से जुड़ी रहीं नीलम प्रभा और पटना कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ ऋचा थीं। Teachers Teachers Teachers Teachers
यह भी पढ़ें – BN College पहुंचे राज्यपाल, छात्रों से हाथ जोड़ अपील करते हुए कहा ‘ऐसा…’

नीलम प्रभास ने अपने संबोधन में शिक्षकों के प्रयासों और कलात्मक सशक्त अभिव्यक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक परिवेश और अपने युग के प्रति चैतन्य हुए बिना ऐसी रचना कर पाना असंभव है। उनकी जादूगरी से मैं बहुत प्रभावित हूँ। के-कॉन्फ्लुएंस ने न केवल शिक्षकों की रचनात्मकता और कला के प्रति समर्पण का जश्न मनाया बल्कि शिक्षकों को साहित्य को समृद्ध बनाने हेतु नए विचारों और दृष्टिकोण के आदान-प्रदान के लिए एक अमूल्य अवसर भी प्रदान किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे बिहार, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘विपक्ष ने माना है कि…’




































