Monday, September 29, 2025

Related Posts

दिल्ली में NDA का शक्ति प्रदर्शन, जातिगत जनगणना का समर्थन व ऑपरेशन सिंदूर को सैल्यूट

दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को दिल्ली में एकजुटता का प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक से तीन अहम राजनीतिक और रणनीतिक संदेश सामने आए। राष्ट्र की सुरक्षा पर निर्णायक कार्रवाई की सराहना, सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना के समर्थन में प्रस्ताव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर व्यापक मंथन हुआ। इसके साथ ही बैठक से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की राजनीतिक रणनीति के संकेत भी साफतौर पर उभरकर सामने आए हैं। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर बधाई प्रस्ताव लाया गया। शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आम भारतीयों में आत्मविश्वास और गर्व की नई भावना पैदा की है।

LN Mishra 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

‘जो हमसे टकराया…’

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने यह साबित कर दिया है कि ‘जो हमसे टकराएगा, वह मिट्टी में मिल जाएगा। यह केवल एक कहावत नहीं, बल्कि सच्चाई है। ‘Operation Sindoor’ ने सामान्य हिंदुस्तानियों को नया आत्मविश्वास और आत्मसम्मान प्रदान किया है। केंद्र सरकार की पॉलिसी, सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहस को हम सैल्यूट करते हैं।

NDA Meeting 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी देखें :

बैठक में 18 डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

इससे पहले एनडीए की बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया। एकनाथ शिंदे, पवन कल्याण समेत अन्य नेताओं ने वेलकम किया। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शामिल थे। 18 डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे।

NDA Meeting 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : NDA शासित राज्यों की बैठक आज, PM से मिलेंगे CM, बिहार मॉडल पर हो सकती है विशेष चर्चा

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe