Saturday, September 27, 2025

Related Posts

चिकित्सक से उलझ गए मरीज के परिजन, फिर कर दी गाली-गलौज

औरंगाबाद : औरंगाबाद सदर अस्पताल में बराबर चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटती रहती है। ऐसा ही नजारा गुरुवार के अपराह्न एक बजे देखने को मिला। जब चिकित्सक से पहले दिखाने को लेकर मरीज के परिजन उलझ गए और फिर गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी। बताया जाता है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह एवं डॉक्टर उदय कुमार मरीज देख रहे थे। इसी दौरान एक मरीज को दिखाने के लिए कुछ लोग आए और पंक्तिबद्ध न होकर जबरदस्ती डॉक्टर चैंबर में घुस गए और डॉक्टर के मुंह पर पर्ची फेंकते हुए जल्दी देख लेने को कहा।

Goal Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

चिकित्सक ने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई, डीएस ने घटना सुन पुलिस को बुलाया

आपको बता दें कि चिकित्सक ने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई। फिर क्या था मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ वदसूलुकी करते हुए गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। चिकित्सक ने इसकी सूचना डीएस को दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाने को बुलाया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने चिकित्सक के साथ बदसुलूकी कर रहे युवक को हिरासत में लेकर थाना चले गई। इस दौरान उक्त युवक के साथ आए अन्य लोगों ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों को भी गाली-गलौज की और खबर पब्लिश करने पर देख लेने की धमकी दी। फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही हैं।

यह भी पढ़े : भरभरा कर गिरा औरंगाबाद समाहरणालय का छज्जा, चोटिल हुए DPO…

यह भी देखें :

रुपेश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe