Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

राजधानी पटना में 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज

पटना सिटी : राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड इलाके में (बिहटा-सरमेरा हाईवे से थोड़ी दूर पर) शुक्रवार की यानी छह जून की देर रात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। मृतक युवक की पहचान परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल निवासी हरिओम कुमार (30 साल) के रूप में हुई है। घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार है, वो परसा बाजार के एक गांव का रहने वाला है। बदमाशों ने हरिओम को कनपटी में गोली मारी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं गर्दन में गोली लगने के बाद रवि घायल होकर गिरा रहा।

NMCH से रेफर किया गया PMCH

बताया जाता है कि आज यानी शनिवार की सुबह लोग टहलने निकले तो इन दोनों को देखा। जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पहुंचे। घायल रवि को एनएमसीएच भेजा गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी तो पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

हरिओम कल शाम करीब 4 बजे घर से निकला था, अंतिम बार उससे शाम 7 बजे तक हुई बात – भाई राजेश कुमार

वहीं मृतक हरिओम के भाई राजेश कुमार ने बताया कि हरिओम शुक्रवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था। अंतिम बार उससे शाम सात बजे तक बात हुई, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। राजेश ने आशंका जताई कि यह लूटपाट का मामला हो सकता है, क्योंकि हरिओम के पास सोने का लॉकेट था जो गायब है। चांदी का बाला और बाइक भी गायब है। राजेश ने भी बताया कि हरिओम और रवि दोनों फॉल्स सीलिंग का काम करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है।

यह भी देखें :

घटना की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी

आपको बता दें कि थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : Motihari में करोड़ों के अफीम के साथ 4 माफियाओं को STF व पुलिस ने पकड़ा

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe