Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट पीट कर हत्या, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में…

औरंगाबाद: बड़ी खबर औरंगाबाद से है जहां बदमाशों ने एक पूर्व मुखिया की पीट पीट कर हत्या कर दी। पूर्व मुखिया की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच में जुट गई है। घटना औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के बभनडीहा पंचायत के खराटी गांव की है जहां एक घर से पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा का शव बरामद किया गया है। घटना को लेकर लोगों ने कहा कि बदमाशों ने उनका हाथ पैर बांध कर पिटाई कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – Patna के उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का सीएम ने किया उद्घाटन, एतिहासिक है यह…

फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में पूर्व मुखिया के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर में बेटे के साथ सोये हुए थे लेकिन उनका शव स्थानीय मदन शर्मा के घर से बरामद हुआ। परिजन आशंका जाहिर कर रहे हैं कि बदमाशों ने उनका अपहरण कर पिटाई कर हत्या कर दी। वहीं मृतक पूर्व मुखिया के पुत्र ने कहा कि वह दवा लेने जा रहे थे तभी रास्ते में मदन शर्मा समेत अन्य लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और पीट पीट कर हत्या कर दी। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदन शर्मा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CM ने पटना को दिया पहला डबल देकर फ्लाईओवर, अशोक राजपथ पर मिलेगी जाम से मुक्ति

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट

औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट पीट कर हत्या, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में...

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...