पटना : देश भर के लाखों मेडिकल छात्रों को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था वह अब खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में शामिल हुए करीब 21 लाख छात्रों के लिए यह एक बड़ा दिन है। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होगा।
इतने छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल नीट यूजी 2025 परीक्षा में रिकॉर्ड 20.7 से 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और तीन जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर पांच जून तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी।
यह भी देखें :
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉगिन करें।
बिहार की मुस्कान OBC कैटेगरी 112वां रैंक और EWS में सुरज 157वां रैंक
आपको बता दें कि बिहार की छात्रा मुस्कान आनंद ने नीट यूजी 2025 के रिजल्ट में 112वां रैंक लायी है। उसका परसेंटाइल 99.9949306 है और वह ओबीसी-एनसीएल (जनरल लिस्ट) की छात्रा है। वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बिहार के लाल सुरज कुमार ने 157वां रैंक लाया है। उसका परसेंटाइल 99.9928937 है।
यह भी पढ़े : NEET UG 2025 के लिए 23 लाख से ज्यादा आवेदन, हर सीट के लिए 19 दावेदार
Highlights