जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर की साफ-सफाई अब 12 नई मशीन से की जाएगी. जिसका विधिवत उद्घाटन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को किया. शहर को स्वच्छता की दिशा में और बेहतर कार्य करने लिए यह मशीन लायी गयी है. चार करोड़ की लागत से 12 नई मशीन और सफाई वाहन जमशेदपुर अक्षेस की ओर से दी गई है.
इन मशीनों में अत्याधुनिक सकसन मशीन, सीएनजी संचालित डोर टू डोर कलेक्शन वाहन एवं ऑटोमेटिक पोकलेन शामिल है. जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ये वाहन सफाई के कार्य को करेंगे.
इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इन तमाम मशीनों का इस्तेमाल कर शहर को और स्वच्छ बनाया जायेगा. साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील मंत्री बन्ना गुप्ता ने की. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वच्छता के साथ-साथ वायु प्रदूषण की जांच होगी. वहीं प्रदूषण को कम करने की दिशा में भी विभाग पहल करेगी. स्वच्छता की रैंकिंग में जमशेदपुर को सर्वोच्च पायदान पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी
Dhanbad-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ऑर्गेनिक टोमैटो कैचअप लांच