Friday, August 8, 2025

Related Posts

2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश, राज्य परिषद की बैठक में तेजस्वी ने नीतीश समेत NDA पर…

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में गुरुवार को राजद का राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक तरफ जहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी की गई तो दूसरी तरफ राजद के सभी नेता एनडीए और राज्य सरकार पर हमलावर रहे। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जम कर हमला किया। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में दो दो उप मुख्यमंत्री हैं लेकिन अब तक बिहार में कोई ठोस काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने मात्र 17 महीने की सरकार में राज्य में अभूतपूर्व विकास के काम किया। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए एनडीए की बैठक में चले जाते हैं लेकिन कभी नीति आयोग की बैठक में नहीं जाते हैं। तेजस्वी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी जम कर हमला बोला और कहा कि वे आज राजद और राजद के नेताओं को लगातार गाली देते हैं लेकिन वे एक बार बताएं कि आखिरी बार किस पार्टी से उन्होंने चुनाव जीता था।

यह भी पढ़ें – 2028 तक मंगनी लाल मंडल संभालेंगे बिहार RJD की कमान, राज्य परिषद की बैठक में हुई ताजपोशी

नीतीश कुमार ने उनका पगड़ी तक उतरवा दिया लेकिन उन्हें अब तक अकल नहीं आई। बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करने के साथ ही कहा कि 2005 से 2025 बहुत हुआ नीतीश। अब राज्य की जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन करेगी। अब राज्य की जनता को नीतीश कुमार स्वीकार नहीं हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   JDU के इस नेता ने बढ़ा दी नीतीश की टेंशन, ऐसी बात कह दे दिया पार्टी से इस्तीफा…

पटना से विवेक रंजन पांडेय एवं स्नेहा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe