शहीद जगरा उराँव की पत्नी को बीएसएफ ने किया सम्मानित

Mandar:- श्री नगर में आतंकवादियों के साथ दो-दो हाथ करते हुए मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए ब्राम्बे गांव के जगरा उराँव  की पत्नी को सीमा सुरक्षा बल ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. इस दौरान शहीद जगरा उराँव की पत्नी को पूरे सम्मान के साथ आपरेशनल कैज्यूल्टी प्रमाण पत्र दिया गया.

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ह्रदय कुमार पाठक ने कहा कि शहीद दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शहीद के आश्रितों को सम्मानित कर उनकी शहादत को नमन किया जाता है.  ब्राम्बे गांव के लांस नायक जागरा उराँव  दिनांक 22 अगस्त 1991 को बटमालू क्षेत्र में तैनात थें.  इस बीच आंतकवादियों ने हमला कर दिया, पूरे दमखम के साथ आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए जागरा उराँव ने शहादत प्राप्त किया. उन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.  अपनी शहादत देकर भी देश के मस्तक को ऊंचा रखा.  हम उनकी शहादत को याद कर नमन करते हैं.

Patna- आंतकवादियों के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करे भाजपा- संजय निरुपम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 4 =