Friday, August 8, 2025

Related Posts

सिवान में आज PM, 20 दिन में दूसरी बार, 5736 करोड़ की देंगे सौगात

सिवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 20 जून को बिहार की धरती पर आ रहे हैं। वह बिहार के सिवान में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। बता दें कि 20 दिन में प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सहित एनडीए गठबंधन के तमाम नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

20 दिन में दूसरी बार आ रहे PM मोदी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 20 दिन में दूसरा और इस साल का पांचवां बिहार दौरा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बिहार, केंद्र की मोदी सरकार के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 29-30 मई को भी बिहार का दौरा किया था। तब उन्होंने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। उन्होंने पटना में एक रोड शो भी किया था. इसके अलावा, उन्होंने रोहतास जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था और 50 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत की थी।

22 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी

सम्राट ने आगे बताया कि सिवान की धरती पर 5,736 करोड़ रुपए की कुल 22 परियोजनाओं का तब उद्घाटन किया जाएगा, जब प्रधानमंत्री 53,666 बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के तौर पर 51,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित करेंगे। इसके अलावा, 6,684 शहरी गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री एक नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो पटना के पास पाटलिपुत्र जंक्शन और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलेगी।

कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा, वे अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे परियोजना की चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को बढ़ावा दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी सरकार रही है जिसने जाति या धर्म की परवाह किए बिना गरीबों के लिए काम किया है। गरीबों के लिए पक्के मकान, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और सस्ते सिलेंडर, 30 करोड़ जन धन बैंक खाते और मुफ्त राशन जैसे प्रयासों ने लोगों के जीवन को बदल दिया है।

मोकामा के नवनिर्मित नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन PM करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोकामा के नवनिर्मित नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोकामा के मारु पोखर अवस्थित नवनिर्मित ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन होगा। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर मोकामा विधायक नीलम देवी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

मोकामा के नवनिर्मित नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन PM करेंगे

यह भी पढ़े : कल सिवान से करोड़ों की सौगात देंगे PM मोदी, सामने आया मिनट टू मिनट कार्यक्रम… 

विवेक रंजन और विकाश कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe