Thursday, July 31, 2025

Related Posts

पुलिस ने दिया आपराधिक घटना को अंजाम, आरोप लगा कर व्यवसायियों ने किया बाजार बंद फिर…

जमुई: पुलिस की जिम्मेदारी आम लोगों को अपराधियों से सुरक्षा करने की होती है लेकिन जमुई में पुलिस पर ही अपराधियों जैसी घटना अंजाम देने का आरोप लग रहा है। जमुई के सिमुलतला और कटोरिया थाना की पुलिस पर अवैध तरीके से घर में घुस कर महिलाओं समेत सभी लोगों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लग रहा है। घटना को लेकर सिमुलतला के व्यवसायियों ने शुक्रवार को बाजार बंद रखा।

घटना को लेकर सिमुलतला के व्यवसायी अजीत सिंह ने सिमुलतला और कटोरिया थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर किसी वारंट या कारण के दोनों थानों की पुलिस उनके घर में बुधवार की मध्यरात्रि जबरन घुस गई और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए सभी लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट में व्यवसायी अजीत सिंह को गंभीर चोट भी आई है। घटना को लकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है और व्यवसायियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर विरोध किया।

यह भी पढ़ें – पत्नी का था अवैध संबंध तो प्रेमी ने करवा दी हत्या, दो दिनों के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर झाझा के डीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन पर बाजार खुलवाया। व्यवसायियों ने बताया कि घटना की जांच सेवानिवृत न्यायधीश से कराने के लिए मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक के साथ डीजीपी, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी, एसडीपीओ को लिखित आवेदन संप्रेषित किया जाएगा। व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा अजीत सिंह एक सम्मानित व्यक्ति है। समाज के सभी तबकों में उनकी इज्जत है कोई मामला अगर है तो उसकी कार्रवाई दिन के उजाले में की जा सकती थी।

मध्य रात्रि में एक अपराधी की तरह पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई खेदजनक है। क्षेत्र के वयोवृद्ध मदन पंडित, दिवाकर सिंह, गोविंद सिंह लाला, कुमार विमलेश, दिलीप पंडित, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, गौतम सिंह, आलोक राज, बीरबल यादव, मुकेश यादव, उदय सिंह गौरा, बबलू मोदी, विनोद मोदी, प्रदीप सिंह, श्याम राम, प्रकाश पंडित आदि एक स्वर में कहा इस प्रकार की घटना पूर्णावृति का न सिर्फ विरोध होगा बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से आवाज बुलंद किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कोर्ट में बहस करने पहुंचे थे वकील साहब, जज के आदेश पर पुलिस ने लिया हिरासत में, हैं…

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe