पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के दिशा में बहुत बड़ा काम किया है। सीएम नीतीश कुमार को बधाई देता हूं। नीतीश कुमार ने गेम चेंजर अभियान चलाया है।
आपका नकल कोई नहीं कर सकता है, आप झूठी घोषणा करते हैं – शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे बुजुर्गों को काफी फायदा मिलेगा। तेजस्वी यादव का कहना कि उन्हें का नकल कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि आप सरकार में कब थे कि आपका नकल करेगी, आप झूठी घोषणा करते हैं। आपकी झूठी घोषणा पर कौन यकीन करेगा। नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है और फिर से एनडीए की सरकार बिहार में आएगी। इस बार अमित शाह जदयू का टिकट बाटेंगे। इस पर शाहनवाज ने कहा कि जदयू का टिकट जदयू देगी, भाजपा अपना टिकट बांटेगी। उपेंद्र कुशवाहा अपना टिकट बाटेंगे, जीतन राम मांझी अपना टिकट देंगे और चिराग पासवान अपना टिकट बाटेंगे। सब लोग इकट्ठे होकर एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़े : सम्राट चौधरी ने कहा- PM ने बिहार को दिए छह हजार करोड़ का उपाहार, CM ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights