Friday, August 29, 2025

Related Posts

तिलकामांझी विश्वविद्यालय बना परेशानियों का घर, कुलपति से परेशान हैं छात्र व कर्मचारी

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में हर दिन कोई न कोई परेशानी की खबर सामने आती है। कभी छात्र त्रस्त नजर आते हैं तो कभी शिक्षक और कर्मचारी परेशान नजर आते हैं। सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड के लिए छात्र-छात्राएं कार्यालयों का चक्कर काटते नजर आते हैं लेकिन परेशानियां दूर नहीं होती बढ़ती ही जाती है। अब अतिथि शिक्षक यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठ गए हैं। विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों व पीजी डिपार्टमेंट्स में कार्यरत अतिथि शिक्षक सेवा नवीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अतिथि शिक्षकों का समय अवधि विस्तार नहीं होने से पठन-पाठन पर असर पड़ने लगा है। आज एकदिवसीय धरने के जरिए कुलपति को परेशानियों से अवगत कराने की कोशिश की गई।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- कुलपति की ओर से इस पर पहल नहीं की गई है

हांलाकि अबतक कुलपति की ओर से इस पर पहल नहीं की गई है। टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने सोमवार को ही कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की थी उन्होंने तत्काल वर्गाध्यापन के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है। वहीं, कुलपति ने राजभवन द्वारा सभी प्रकार के नीतिगत निर्णय पर रोक लगाए जाने की बात कहते हुए किसी प्रकार के निर्देश जारी करने पर अपनी असमर्थता जताई थी। धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों से कुलसचिव रामाशीष पूर्वे ने मुलाकात कर समस्याओ को निदान करने का आश्वासन दिया है।

सेवा नवीकरण का आदेश राज्यपाल स्तर से हो यह अनिवार्य नहीं है – अतिथि शिक्षक

धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सेवा नवीकरण का आदेश राज्यपाल स्तर से हो यह अनिवार्य नहीं है। कुलपति अपने स्तर से निर्णय नहीं लेना चाहते हैं आज एकदिवसीय धरना पर बैठे हैं मांग पूरी नहीं हुई तो आगे आवाज उठाते रहेंगे। शिक्षक अजित सोनू ने कहा कि कुलपति अपने कार्यालय पर नहीं बैठते हैं वह हमेशा अपने आवास पर रहते हैं। इससे न तो छात्रों की परेशानियां दूर हो पाती है ना ही शिक्षकों की परेशानियां दूर होती है। राजभवन को ऐसे कुलपति पर कार्रवाई करनी चाहिए। कुलसचिव ने कहा कि कुलपति का पावर सीज हुआ है तो वह आदेश नहीं दे सकते हैं। हांलाकि जल्द इनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश है।

यह भी पढ़े : भागलपुर यूनिवर्सिटी की हालत जर्जर, पीने को पानी नहीं, शौचालय से छात्र रहते हैं परेशान

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe