Thursday, August 14, 2025

महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, मचा हड़कंप, जानिए आगे क्या हुआ

Desk. एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। यह घटना शंकरपल्ली और कोंडाकल रेलवे गेट के बीच की है, जहां महिला के इस कदम से रेल सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं और अफरा-तफरी मच गई। मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का है।

महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार

रेलवे अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली कि एक कार रेलवे पटरियों पर दौड़ रही है, तो तुरंत हरकत में आए कर्मचारियों ने महिला को रोकने की कोशिश की। लेकिन महिला ने कार की रफ्तार और तेज कर दी और ट्रैक के बीचोबीच उसे दौड़ाती रही। इस खतरनाक हरकत के चलते एक आने वाली ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा।

करीब 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने और कार को हटाने की कवायद चली। इस दौरान ट्रैक पर मौजूद अन्य ट्रेनें भी रुक गईं, जिनमें बेंगलुरु से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनें भी शामिल थीं। ट्रेनों को लगभग 45 मिनट की देरी के बाद ही फिर से चलाया जा सका।

महिला को हिरासत में लिया गया

हंगामा तब और बढ़ गया जब रेलवे कर्मचारियों ने महिला के हाथ में ‘चॉकलेट जैसी संदिग्ध वस्तु’ देखी, जिससे उनमें घबराहट फैल गई। अधिकारियों को शक है कि महिला नशे में थी। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई और महिला को ट्रैक से हटाकर हिरासत में लिया गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, और महिला की मानसिक स्थिति व नशे में होने की आशंका पर मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया जारी है।

रेलवे विभाग ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है। वहीं रेलवे ट्रैक पर वाहन चलाना न सिर्फ गंभीर अपराध है, बल्कि यह सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरे में डाल सकता है। यात्रियों की सतर्कता और रेल कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe