Thursday, August 28, 2025

Related Posts

अपराधियों ने तीन भाइयों पर चलाई ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत…

पटना: सिवान में बेख़ौफ़ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम तीन सगे भाइयों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना सिवान के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है जहां अपराधियों ने घर के बाहर बैठे तीन भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मृतक की पहचान हरदिया निवासी इंजत खान के पुत्र इरशाद खान के रूप में की गई जबकि घायल कैफ खान और अजमत खान हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनो भाई अपने घर के बाहर बैठे थे तभी अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। हमले में तीनों भाई घायल हो गये।

यह भी पढ़ें – चुनाव आयोग बिहार में लागू कर रहा NRC! पढ़ें आखिर ओवैसी ने क्यों कहा ऐसा…

परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने बताया कि उनके घर में लगाई गई लाइट के कारण अपराधियों को अपनी गतिविधियों में परेशानी होती है जिसकी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने अन्य किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार कर दिया। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   कल बिहार के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण दिन, सीएम नीतीश करेंगे…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe