नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल

गयाजी : शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में कांग्रेस द्वारा आयोजित नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुए। जहां आगत अतिथियों को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Goal 3 22Scope News

राहुल गांधी के निर्देश पर नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है – कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी

कार्यक्रम में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गया में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें महिलाओं से जुड़ी हुई बातों को रखा गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं को दूर करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा माई बहिन योजना के तहत 25 सौ रुपए देने की जो बात राहुल गांधी के द्वारा की गई है, इससे महिलाओं को रूबरू कराया गया है।

‘राहुल एकमात्र ऐसा नेता है, जो गरीब, दलित, अतिपिछड़ा व पिछड़ा को लेकर आगे चलने का कार्य कर रहे हैं’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसा नेता है, जो गरीब, दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा को लेकर आगे चलने का कार्य कर रहे हैं। अगर हमारी सरकार बनती है तो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए भी हमलोग कार्य करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव, विजय कुमार मिठ्ठू, जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, गगन मिश्रा, देविका मिश्रा, बाबूलाल सिंह और कमलेश कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य कई नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव आज करेंगे छात्र युवा संसद’ कार्यक्रम, लिखा- देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img