हजारीबाग: जिला अंतर्गत चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने ₹4000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह घूस ममता वाहन का बिल पास कराने के एवज में मांगी गई थी।
शिकायतकर्ता उज्जवल कुमार सिन्हा, जो बागपुर पंचायत के निवासी हैं और ममता वाहन चलाते हैं, ने चार दिन पूर्व हजारीबाग एसपी को इस संबंध में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के बाद ACB टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और मंगलवार को डॉ. सतीश कुमार को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डॉ. सतीश कुमार पर पहले भी इस तरह के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। बताया जाता है कि वह ममता वाहन चालकों से बिल पास कराने के लिए ₹4000 से ₹15,000 तक की रिश्वत की मांग करते थे। कुछ मामलों में वे छोटे नर्सिंग होम और दुकानों पर छापेमारी कर बाद में उनसे भी अवैध वसूली करते थे।
ACB की टीम ने डॉ. सतीश के आवास (डेरे) पर भी छापेमारी की है, जहां एक थैला भरकर नकद पैसे मिलने की भी सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
फिलहाल डॉ. सतीश कुमार को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार के इस पूरे मामले की जांच ACB द्वारा की जा रही है।