Thursday, July 3, 2025

Related Posts

कटिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने की युवक की हत्या, दो दिन में…

क़टिहार: कटिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनके अंदर पुलिस का खौफ तो बिल्कुल भी नहीं है। कटिहार शहर में दो दिनों में दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे कर अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का प्रमाण दे दिया है। मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुसमर पुल के समीप की है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामपारा मोहल्ला निवासी मो टिंका के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक के साथ एक और युवक था और उसे भी गोली लगी है जिससे घायल हो गया। हालांकि अभी उस युवक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। युवक की हत्या का कारण भी अभी पता नहीं चल सका है। दो दिन में दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से गहराई से जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें – आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जीविका दीदी देंगी पोशाक, किया गया MOU साइन

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अभिजित सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने मंत्री नीतीश मिश्रा का जताया आभार, कहा…

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

कटिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने की युवक की हत्या, दो दिन में...