Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Fake News Alert : बिहार में 6 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव! चुनाव आयोग ने वायरल पोस्ट का खंडन किया है

पटना: बीते दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में मतदान की तारीखों का एक मैसेज वायरल हुआ था। वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार बिहार में 6 चरणों में मतदान होने की बात बताई गई थी। अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने वायरल पोस्ट का खंडन किया है। चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से यह दावा पूरी तरह भ्रामक और असत्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव छः चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें – स्कूल से लेकर हॉस्टल और प्रोत्साहन राशि तक…, सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए…

चुनाव आयोग ने जारी बयान में बताया कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और घोषित की जाती है। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी तरह की तारीख या चरणों की जानकारी का प्रचार करना गैर क़ानूनी है और मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है। चुनाव आयोग ने लोगों से इस तरह के अनौपचारिक और भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  BJP प्रदेश कार्यसमिति में राजनाथ सिंह की हुंकार, कहा- जनता को BJP पर है भरोसा…