Sports News: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में संघर्ष कर रही है। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक (269 रन) की बदौलत 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
Sports News: सिराज के कहर से इंग्लैंड बैकफुट पर
तीसरे दिन का खेल भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नाम रहा। सिराज ने अपने पहले ओवर में ही जो रूट (22 रन) और बेन स्टोक्स (0 रन) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इससे पहले आकाश दीप ने मैच की शुरुआत में बेन डकेट और ओली पोप को शून्य पर आउट किया था।
इंग्लैंड की स्थिति खराब रही और टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। जैक क्राउली (19 रन) भी सिराज का शिकार बने। इस समय इंग्लैंड की उम्मीदें हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के कंधों पर टिकी हैं, जो क्रीज पर डटे हुए हैं।
Sports News: गिल की ऐतिहासिक पारी
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन की मैराथन पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल (87) और रवींद्र जडेजा (89) ने भी अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।
Sports News: सीरीज में वापसी की जद्दोजहद
भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब गिल की अगुवाई वाली टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
Sports News: एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड चिंताजनक
भारत ने अब तक एजबेस्टन में 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 7 मुकाबले हारे हैं, जबकि 1 ड्रॉ रहा है। पिछली भिड़ंत 2022 में हुई थी, जहां इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था। वहीं इंग्लैंड का एजबेस्टन में प्रदर्शन दमदार रहा है।
Sports News: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है, जबकि इंग्लैंड की टीम में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर शामिल हैं।
Highlights