Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया प्रेस वार्ता, बोले निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैयारियां पूरी 

विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया प्रेस वार्ता, बोले निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैयारियां पूरी  नवादा : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नवादा के समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होगा संपन्न जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि नवादा सदर और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी...

केबल चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 50 मीटर तार और हेक्सा ब्लेड बरामद

Bokaro: जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में बीती रात केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई को बीजीएच के समीप टॉवर से केबल चोरी की घटना पर सेक्टर-4 थाना कांड सेक्टर-78/2025 दर्ज किया गया था। घटना की जांच और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी।पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित नटखट के पास वाले टॉवर के पास दो व्यक्ति केबल चोरी के इरादे से आए हुए हैं और वहां की स्थिति का रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई...

चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश

चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालनी में छात्राओं के लिए मनरेगा योजना के तहत चेंजिंग रूम का निर्माण रूकवाया। ग्रामीणों ने इसमें गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चेंजिंग रूम का निर्माण विद्यालय के खेल मैदान के बीचों-बीच किया जा रहा है, जिससे बच्चों के खेलने की जगह प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसका निर्माण खेल मैदान के किनारे किया जाए।ग्रामीणों का आरोप...

Seraikela: सरायकेला-चाईबासा टोल रोड की बदहाल स्थिति, अर्जुन मुंडा ने जायजा लेकर टोल वसूली पर उठाए सवाल

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Seraikela: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को सरायकेला-चाईबासा टोल रोड की खराब स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चाईबासा मार्ग स्थित टोल प्लाजा का दौरा कर टोल वसूली की वैधता पर सवाल उठाए। टोल प्लाजा प्रबंधन से मुलाकात कर उन्होंने जानना चाहा कि 68 किलोमीटर लंबे इस टोल रोड की हालत जर्जर होने के बावजूद टोल टैक्स क्यों वसूला जा रहा है।

Seraikela: अर्जुन मुंडा ने टोल वसूली पर उठाए सवाल

अर्जुन मुंडा ने टोल मैनेजर से सड़क की मरम्मत से संबंधित पत्राचार की प्रतियां भी मांगी। जवाब में टोल प्रबंधन ने बताया कि झारखंड रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (JRDC Ltd) को कई बार मरम्मत के लिए पत्र भेजे गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ औपचारिक मरम्मत करके खानापूर्ति कर दी जाती है, जिससे बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है।

Seraikela: ‘टोल वसूलना अन्यायपूर्ण’

पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब सड़क की हालत सुधारी नहीं जा रही है तो आम जनता से टोल वसूलना अन्यायपूर्ण है। टोल प्रबंधन ने इस पर “सरकारी प्रक्रिया” का हवाला देकर जवाब देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि यह टोल रोड कोल्हान क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाती है, जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन परेशान हैं।

Seraikela: JRDC को निर्देश

सरायकेला उपायुक्त ने भी इस सड़क की मरम्मत के निर्देश JRDC को दिए हैं। इसके अलावा जनकल्याण मोर्चा नामक सामाजिक संस्था ने इस मुद्दे पर अनुमंडल न्यायालय में जनहित याचिका भी दाखिल की है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। अब अर्जुन मुंडा ने स्वयं मामले में हस्तक्षेप किया है।

चंद्रशेखर की रिपोर्ट

Related Posts

Saraikela : षष्ठी के दिन से वाहनो का प्रवेश रहेगा वर्जित,...

Saraikela : बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये, जिसमें मुख्य रूप से असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पंडाल संचालकों को पंडाल में...

Saraikela Crime : फुर्र से बाइक उड़ाने वाले गैंग के 14...

Saraikela Crime : सरायकेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की बाइक के...

Saraikela : खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा हाइवा...

Saraikela : जिला उपायुक्त के निदेशानुसार आज जिला खनन विभाग द्वारा चांडिल तथा तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर थाना प्रभारी एवं स्थानीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel