Lohardaga: त्याग और बलिदान का प्रतीक मुहर्रम का पर्व जिले में शांति, सौहार्द और जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। नगर क्षेत्र में पारंपरिक हथियारों से सुसज्जित मुहर्रम का भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न मोहल्लों के अखाड़े शामिल हुए।
सभी जुलूस और अखाड़े सबसे पहले जामा मस्जिद के समीप एकत्र हुए। जहां अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सचिव सैयद शाहिद अहमद बेलू, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह और नाइब सदर सैयद आरिफ हुसैन ने सभी का स्वागत किया।
थाना प्रभारी रत्नेश मनोहर ठाकुर ने मौके पर कहा कि मुहर्रम हमें सत्य की राह पर चलने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता है। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ अंसारी ने कहा कि इमाम हुसैन का बलिदान पूरी मानवता के लिए एक अमर संदेश है।
जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। उपायुक्त डॉ. ताराचंद और पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई थी।
जुलूस के दौरान एसडीओ अमित कुमार, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर तिर्की समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से पूरे नगर क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।
रिपोर्टः दानिश रजा