सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत केडिया बिल्डिंग के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान संख्या CLS003 को अंचल अधिकारी श्री कुमार अरविंद बेदिया की मौजूदगी में सील कर दिया गया। यह कार्रवाई उपायुक्त एवं उत्पाद विभाग के निर्देश पर जिलेभर में चल रहे हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत की गई।
अंचल अधिकारी श्री बेदिया ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा निर्धारित पदाधिकारियों और कर्मियों की टीम के साथ उन्होंने दुकान के सेल्स रजिस्टर और स्टॉक का विधिवत मिलान और जांच किया। जांच के उपरांत पूरी प्रक्रिया को दस्तावेजों में दर्ज करते हुए दुकान को आधिकारिक रूप से सील कर दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी शराब दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया के तहत की जा रही है, और इसी क्रम में जिले की अन्य दुकानों की भी जांच और सीलिंग की कार्रवाई क्रमवार जारी रहेगी।
इस मौके पर आबकारी दरोगा श्री नीरज कुमार भी उपस्थित रहे और जांच कार्य में सहयोग प्रदान किया।
उक्त कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर उत्पाद विभाग को समर्पित कर दी गई है।