Wednesday, July 9, 2025

Latest News

Related Posts

IGIMS में अब आंखों का इलाज हुआ और भी हाईटेक, स्वास्थ्य मंत्री ने…

आईजीआईएमएस में जल्द शुरु होगी रोबोटिक सर्जरी। IGIMS में 100 बेड का दंत चिकित्सालय एवं 50 सीट वाले डेंटल कॉलेज की होगी स्थापना। क्षेत्रीय चक्षु संस्थान IGIMS में चार नए अति महत्वपूर्ण सुविधाओं का लोकार्पण। IGIMS में नई सुविधाओं से मिलेगा राज्य के गरीबों को उचित लाभ। योजना के तहत इमरजेंसी सेवा से मरीजों को मिलेगा पहले के मुकाबले अधिक सुविधा: मंगल पांडेय

पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री एवं अध्यक्ष शासी निकाय इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS)  मंगल पांडेय ने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के विभिन्न नई सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया तथा एमएलसी नवलकिशोर यादव की भी उपस्थित रहे। इस नए क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के परियोजना का उद्घाटन सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया था। जिसके तहत विभाग को 24 घंटे इमर्जेन्सी सुविधाओं को उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है कि इस 24 घंटे इमर्जेन्सी कि सुविधा मरीजों को प्राप्त हो गयी। जिसके तहत इस इमर्जेन्सी सेवा में अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, आंखों की जांच हेतु विभिन्न अत्याधुनिक उपकरण एवं दो अत्याधुनिक मॉडयूलर ऑपरेशन थिएटर का भी उद्घाटन कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस परियोजना के तहत आये हुए अत्याधुनिक ल्यूमरा -आई माइक्रोस्कोप का भी लोकार्पण किया गया। जिससे कि इमरजेंसी में आए हुए मरीजों को तत्काल ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

यह भी पढ़ें – नप गये गयाजी के यह दारोगा, इस मामले में एसएसपी ने कर दिया निलंबित…

हमारी यह कोशिश है कि बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए हुए मरीजों को कम से कम समय में उच्चतम गुणवत्ता वाली चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। इस इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। इसके अलावा लैब सर्विसेज का भी उद्घाटन किया गया है। जिसमें सारे बेसिक्स लैब इन्स्ट्रुमेंट साथ ही पीसीआर, बायो केमिकल ऐनालाइजर, एबीजी मशीन तथा अन्य उपकरणों का लोकार्पण हो गया ताकि इस भवन में एक ही छत के नीचे मरीजों को तमाम सुविधाएं दी जाए। उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही यहां 100 बेड का दंत चिकित्सालय एवं 50 सीट वाले डेंटल कॉलेज की स्थापना होगी।

मंगल पांडेय ने कहा कि आज इन सुविधाओं के अलावा दो अन्य सुविधाओं रेटिना सर्विसेज व ग्लूकोमा सर्विसेज का भी उद्घाटन कर दिया गया। रेटिना सर्विसेज में 30 दिन के बच्चों से लेकर वृद्ध मरीजों तक का इलाज किया जा रहा है और यह अत्यंत गौरव का विषय है। इसके अलावा ग्लूकोमा सर्विसेज में भी एक एक्स्ट्रा फील्ड ऐनालाइजर, इसपेकूलर माइक्रोस्कोप, अल्ट्रासाउंड मशीन का भी लोकार्पण किया गया। जिससे की मरीजों के जांच में तेजी आएगी और कम समय में मरीज ठीक होकर घर लौट सकेंगे।

यह भी पढ़ें – मुहर्रम के दौरान बवाल मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवी कर…

आज जिन सुविधाओं का लोकार्पण किया गया है उनमें कुछ उपकरण इस परियोजना के तहत एचएएल से प्राप्त हुए हैं तथा कुछ संस्थान ने क्रय किया है। इन सभी सुविधाओं की अनुमानित लागत तकरीबन 10 करोड़ है। आने वाले दिनों में यहाँ सिटी स्कैन मशीन का भी स्थापना कर दिया जाएगा तथा नौ मॉडयूलर ऑपरेशन थिएटर का भी काम पूर्ण हो जाएगा। माननीय मंत्री स्वास्थ्य ने आने वाले दिनों में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रोबोटिक सर्जरी एवं 20 बेड के सीसीएम तथा 20 डायलीसिस यूनिट की अगस्त 16 तक स्थापना होनें की बात कही।

दीघा विधायक दीघा संजीव चौरसिया एवं विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में होने वाले इन विकास कार्याे पर अपना हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के चीफ डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि हमारा लक्ष्य सिर्फ मरीजों को सेवा प्रदान करना एवं भारत के पटल पर एक नेत्र सुविधाओं को प्रदान करने वाला सर्वाेच्च संस्थान बनाने का है।

निदेशक एवं वाईस चान्सलर इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS)  तथा बिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी डॉक्टर प्रोफेसर बिंदे कुमार ने इन सुविधाओं पे गर्व ज़ाहिर किया तथा तथा नेत्र विभाग को इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान का सिरमौर बोला तथा उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की। इस कार्यक्रम में डीन अकैडमिक्स डॉ ओम कुमार, प्रिन्सिपल डॉ रंजीत गुहा, आयुष्मान भारत के बिहार के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा तथा मंत्री स्वास्थ्य के आप्त सचिव अमिताभ सिंह भी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  निजी क्षेत्र में भी महिलाओं को देंगे 40 प्रतिशत आरक्षण, पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर पर भी बोला हमला…

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट