Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Bihar Politics: बिहार में SIR के विरोध में इंडिया ब्लॉक का चक्का जाम, तेजस्वी-राहुल के ट्रक पर पप्पू यादव और कन्हैया को चढ़ने से रोका गया

Bihar Politics: बिहार में वोटर लिस्ट एसआईआर (Special Intensive Revision) के विरोध में इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी चक्का जाम का आयोजन किया गया। पटना के आयकर गोलंबर से विरोध मार्च की शुरुआत हुई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम प्रमुख नेता एक ओपन ट्रक पर सवार होकर शामिल हुए।

Bihar Politics: पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने से रोका गया

हालांकि, मार्च के दौरान एक राजनीतिक विवाद भी सामने आया, जब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया गया। पप्पू यादव को रोकने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वीडियो में दिख रहा है कि वह ट्रक पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों या आयोजकों द्वारा उन्हें रोका गया, जिसके बाद वह वहां से चले गए। इसी तरह कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया।

विरोध मार्च के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में महाराष्ट्र की तरह चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है, जबकि उसका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है।”

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा, “क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं? गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। ये मोदी-नीतीश की दादागिरी अब नहीं चलेगी।” बिहार चक्का जाम के असर से राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित रहा। जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम किया और ट्रेन सेवाओं को भी प्रभावित किया।

Bihar Politics: बिहार में SIR के विरोध में इंडिया ब्लॉक का चक्का जाम

वहीं इंडिया ब्लॉक की यह कार्रवाई आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने के रूप में देखी जा रही है। SIR प्रक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा है कि गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।