कैमूर: कैमूर के मोहनिया में स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज का विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पहले लोगों ने कुछ राजनीतिज्ञ पर कॉलेज पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ अब कॉलेज के प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में कॉलेज के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण शरण सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे एसडीएम के कक्ष में बैठे थे तभी आशुतोष सिंह उर्फ़ तन्नु सिंह ने मोबाइल पर फोन कर खोपड़ी खोल देने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें – पिंक टॉयलेट में उपलब्ध होंगे सैनिटरी पैड भी, किया जायेगा 100 सीटों के टॉयलेट का निर्माण
फोन करने वाले ने कहा कि कॉलेज के मामले में हस्तक्षेप करना छोड़ दीजिये वरना खोपड़ी खोल देंगे। कॉलेज के प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है और जिले में जंगल की आग की तरह फ़ैलने लगा है। मामले में एसडीपीओ ने कहा कि प्रोफेसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है, आरोपी को गिरफ्तार करने एक लिए छापेमारी की जा रही है। जिस नंबर से धमकी मिली थी वह नंबर स्विच ऑफ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- परेशान करने वाली सरकार को जनता सिखाएगी सबक, रोहतास में मुकेश सहनी ने कहा…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट