वैशाली: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव गुरुवार को अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे। महुआ में उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जनता जहां से चुनाव लड़ने कहेगी वहीं से चुनाव लडूंगा। हालांकि तेज प्रताप यादव की गाड़ी पर राजद की जगह टीम तेज प्रताप का झंडा होने की बात जब पत्रकारों ने पूछा तो वे नाराज हो गये कुछ भी जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें – पूर्णिया MP ने कर दी इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग, कहा ‘पुलिस बस…’
बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक थे और अब वहां से राजद विधायक मुकेश रौशन हैं। राजद में रहते हुए कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वे महुआ से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे जिसके बाद बिहार की सियासत में उबाल आई थी। गुरुवार को भी महुआ दौरे के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने महुआ की जनता से जो वादा किया था आज भी उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस दौरान तेज प्रताप के समर्थकों के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘खोपड़ी खोल देंगे’, कैमूर में प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट