भोजपुर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ कॉम्प्लेक्स के समीप शुक्रवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। जख्मी कारोबारी को गोली बाएं पैर में अंगूठा के पास लगी है, जिससे वह जख्मी हो गए। इसके बाद उदवंतनगर गश्ती पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई
जानकारी के अनुसार, जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी स्व. मुनेश्वर सिंह के 66 वर्षीय पुत्र राम नारायण सिंह है। वह पेशे से जमीन कारोबारी है एवं सुखआ कॉम्प्लेक्स के मालिक है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
यह भी पढ़े : 5 करोड़ के साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली पुलिस ने नौबतपुर से एक को किया गिरफ्तार
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights