पटना: बिहार में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही सियासी पारा पर चढ़ते जा रहा है। बिहार में आपराधिक घटनाओं पर एक तरफ जहां विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के कुछ सहयोगी भी बीच बीच में विरोध करते नजर आ ही जाते हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हमेशा से बिहार में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार पुलिस पर हमलावर दिख रहे हैं।
एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये राज्य सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि चिराग हमेशा यह जरुर कहते दिखते हैं कि वे NDA का हिस्सा हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन दूसरी तरफ वे कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल भी उठाते रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिये राज्य सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में राज्य सरकार का जिक्र नहीं किया है लेकिन बिहार पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल जरुर खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश पहुंचे बिहटा, SDRF मुख्यालय भवन के साथ ही बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क…
चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ‘बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?’ बता दें कि बीते दिनों चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद से लोजपा(रा) के नेता और कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को आगामी मुख्यमंत्री उम्मदीवार बताना शुरू कर दिया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- आबादी से अधिक ‘आधार’, ये है सीमांचल का सच
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट