Dhanbad: कोयलांचल की वर्चस्व और माफियागिरी के चर्चों के बीच एक बार फिर चूहों की कारस्तानी सुर्खियों में है। इस बार चूहों पर आरोप है कि उन्होंने शराब की 802 बोतलें पी डालीं। धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता की शराब दुकानों में स्टॉक मिलान के दौरान यह चौंकाने वाली बात सामने आई।
Dhanbad: क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 1 सितंबर से झारखंड में नई शराब नीति लागू होने वाली है। इसको लेकर सभी शराब दुकानों में मौजूद पुराने स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। बलियापुर और प्रधानखंता दुकानों में जांच के दौरान कुछ शराब की बोतलों में छेद और कुछ पूरी खाली पाई गईं। इस बीच उत्पाद विभाग और टेकओवर एजेंसी टीम ने जब इसकी जांच की, तो शराब दुकानों के संचालक ने दावा किया कि चूहों ने ढक्कन कुतरकर शराब पी ली है।
Dhanbad: अप्रैल 2024 में भी चूहों पर आरोप
बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है। अप्रैल 2024 में भी धनबाद के राजगंज थाना में चूहों पर 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा नष्ट करने का आरोप लगा था। अदालत में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में जब्त किए गए नशीले पदार्थ चूहों द्वारा नष्ट कर दिए गए थे।
Highlights