अररिया : अररिया पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक पूर्णिया के कसबा से गिरफ्तार किया है। बीते 28 फरवरी को फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड के समीप दुकानों में डकैती का मास्टरमाइंड भी यही क्रिमिनल अब्दुल रजाक था। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब्दुल रज्जाक की उम्र 63 वर्ष है। अब्दुल रज्जाक पर फारबिसगंज, जोगबनी और सिमराहा थाना में कुल नौ कांड दर्ज है। अररिया पुलिस को इसको कुख्यात अपराधी अब्दुल रजाक की कई महीनों से तलाश रही थी जो अररिया जिला टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
यह भी पढ़े : बैंक लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार बरामद
मंटू भगत की रिपोर्ट