सुपौल: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है। एक बार फिर सुपौल पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। मामले में सुपौल के एसपी सरथ आर एस ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह करवाई की है। किसनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप आने वाली है।
किसनपुर पुलिस ने पुलिस टीम के साथ सुखासन पंचायत सरकार भवन के समीप सघन रूप से वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उससे करीब 891 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अगले 5 वर्षों में बिहार में दिखेगा उद्योग और रोजगार, संजय झा ने कहा ‘सिर्फ काम के…’
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट