मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर पैदल यात्रा कर रहे कांवड़ियों और डाक बम की सेवा के लिए रविवार को संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत कच्ची काँवरिया पथ के गोविंदपुर मोड़ के समीप अंगक्षेत्रीय संवाददाता संघ के बैनर तले निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी, चीनी शरबत और ताजे फलों की व्यवस्था की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब मुंगेर के महासचिव संतोष सहाय उपस्थित रहे।
उन्होंने सेवा कार्य को पत्रकारिता के सामाजिक पक्ष से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और पत्रकारों की जनसेवा में सहभागिता सिद्ध होती है। वही देर शाम होते-होते जब डाक बम का जत्था शिविर स्थल पर पहुँचा, तब सभी ने चीनी शरबत पीकर राहत पाई और बाबा धाम की ओर अपनी यात्रा पुनः आरंभ की। सेवा शिविर के दौरान उपस्थित लोगों में गहरी भक्ति और सेवा भाव देखने को मिली।
यह शिविर न केवल श्रावणी मेले की आस्था यात्रा को ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा, बल्कि पत्रकारिता को जनसेवा से जोड़ने का एक प्रेरणादायी उदाहरण भी बन गया। अंगक्षेत्रीय संवाददाता संघ के सदस्यों ने बताया कि संघ के तरफ से श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक रविवार को इस तरह के निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही इस मौके पर शिविर में अंगक्षेत्रीय संवाददाता संघ के सचिव संजीव कुमार, संरक्षक रामप्रवेश सिंह, संयुक्त सचिव चैतन्य कुमार, प्रवक्ता रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष शशि कुमार सुमन समेत कई प्रमुख पत्रकारों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर आनंद चौहान, समर प्रताप, दुर्गेश कुमार, मनीष राजहंस, गौतम झा, विश्व मोहन विधान, शिव शंकर सिंह, संतोष सिंह, प्रो सती रमन सिंह एवं मनोज खिरहरी सहित सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, खड़गपुर, शंभूगंज, टेटिया बंपर के दर्जनों पत्रकारों ने काँवरियों की सेवा में तन-मन से भाग लिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 125 यूनिट मुफ्त बिजली को नीतीश कैबिनेट में मिली स्वीकृति, सोलर यूनिट लगाने पर…
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट