Giridih : आज सरिया में इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आउटसोर्सिंग और रोजगार में ठेका प्रथा के खिलाफ जोरदार प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा कार्यकर्ताओं ने ठेका प्रथा को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसे अविलंब समाप्त करने की माँग की।
Rajasthan School Collapsed : सरकारी स्कूल बना कब्रगाह, छत ढहने से 8 मासूमों की मौत, 30 घायल
कार्यक्रम में स्थानीय जनमुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया। विशेषकर सरिया क्षेत्र में लगातार खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था और स्थानीय पावरग्रिड में 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की माँग को लेकर तेज आवाज़ बुलंद की गई। वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और रोजगार के अवसरों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई, तो आंदोलन और भी तेज़ किया जाएगा।
Dhanbad : 31 जुलाई से 1 अगस्त तक बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास का क्षेत्र “नो फ्लाई जोन” घोषित
Giridih : बिजली व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो होगा उग्र आंदोलन
कार्यक्रम के उपरांत कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय, सरिया से सरिया बाज़ार का भ्रमण करते हुए एक प्रतिवाद मार्च निकाला, जो झंडा चौक पर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हुआ। नुक्कड़ सभा में जनसरोकार के मुद्दों पर जनता को संबोधित किया गया और आम लोगों से इन सवालों पर जागरूकता और भागीदारी की अपील की गई।
मुख्य वक्ता कॉमरेड सोनू पाण्डेय ने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि अगर आगामी 7 दिनों के भीतर सरिया क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और कम-से-कम 22 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई, तो RYA व्यापक आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेगा। RYA ने दोहराया कि जब तक युवाओं को स्थायी और सम्मानजनक रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड सोनू पाण्डेय ने की। उनके साथ प्रमुख रूप से RYA प्रखंड सचिव कॉमरेड अविनाश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड कामेश्वर यादव, जिम्मी चौरसिया, अमन पाण्डेय, खुर्शीद आलम, शुभम मिश्रा, राजेश वर्मा, अरविंद पाण्डेय, सतीश मंडल, सुबीत मंडल, अक्षय यादव, शंभू मंडल, राहुल राज मंडल, सगीर, सलमान सहित कई साथी उपस्थित थे।
राज रवानी की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : रांची में गैंगवार की साजिश नाकाम, हिंदपीढ़ी में चार शातिर हथियार संग धराए…
Bokaro : रेलवे ट्रैक पर युवक का कटा हुआ शव मिलने से मची सनसनी…
Breaking : GST कानून में बदलाव से कारोबारियों को राहत, सरकार ने दी मंजूरी
Jamtara Crime : हत्या की साजिश रचते दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
Sahibganj : पंचायत सचिव 3,500 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
Chaibasa Crime : सुमित यादव हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार…
Highlights