बांका : 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी विकास वैभव ने #LetsInspireBihar के नाम से एक संस्था चला रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के बांका जिले में #LetsInspireBihar के अंतर्गत श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर अमरपुर के बाबा ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर परिसर में निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क सेवा शिविर में 10 हजार डाक कांवरिया/श्रद्धालुओं भक्तों के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। जिसमें डाक कावरिया और भक्तों के लिए शरबत, ठंडा पानी, सेव, केला, पेड़ा, चाय और सभी भक्तों श्रद्धालुओं के मेडिकल जांच, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई थी। ऐसे प्रयासों से ही हो रहा है प्रेरणा का प्रसार। आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार।
यह भी पढ़े : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड : बेटी का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे माता-पिता…