फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की घटना को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की संलिप्तता को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं और विधायक चेतन आनंद से माफी की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को डॉक्टरों ने हड़ताल कर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, आज डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।
डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन से एम्स के वार्डों में सीसीटीवी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है
डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन से एम्स के वार्डों में सीसीटीवी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। साथ ही, सभी डॉक्टरों ने एक सामूहिक बैठक कर विधायक के खिलाफ आक्रोश जताया और भविष्य की रणनीति पर विचार किया। वर्तमान में डॉक्टरों का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, लेकिन यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज हो सकता है।
यह भी पढ़े : हड़ताल पर गए पटना AIIMS के डॉक्टर, OPD-इमरजेंसी ठप, चेतन के खिलाफ FIR की मांग
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights