पटना : बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा राज्य भर में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। जुलाई माह की अवधि में पूरे राज्य में विभाग द्वारा कुल 4,527 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसके दौरान इसमें संलिप्त 486 वाहनों को जब्त किया गया। कुल 1158.35 लाख रुपए का राजस्व हासिल किया गया। जिलों में सर्वाधिक वसूली पटना में की गई जहां कुल 474.48 लाख वसूले गए। एक माह में कुल 175 प्राथमिकियां दर्ज और 43 गिरफ्तारियां हुईं जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां (11) गयाजी में हुईं।
राज्य में अवैध खनन व ओवरलोडिंग जैसे कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
विभाग स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहता है कि राज्य में अवैध खनन और ओवरलोडिंग जैसे कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा सभी जिलों के खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी घाट पर अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो, वहां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें आती हैं तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी की भूमिका की भी समीक्षा कर उच्च स्तरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा, ताकि प्रशासनिक संलिप्तता की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जा सके।
यह भी देखें :
बिहार सरकार वृहद खनन पर विशेष ध्यान दे रही है
बिहार सरकार वृहद खनन पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके तहत राज्य में खनिज संसाधनों का व्यवस्थित और वैधानिक दोहन सुनिश्चित किया जा रहा है। वृहद खनन गतिविधियों के विस्तार से न केवल राज्य के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। खान एवं भूतत्व विभाग राज्य में पारदर्शी, पर्यावरण-सम्मत एवं सतत खनन व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इस दिशा में और कठोर कदम उठाएगा।
यह भी पढ़े : Breaking : CM नीतीश का बड़ा ऐलान, ‘2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5’
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights